साँई फार्च्यून कॉलोनी सोनासावरी के समीप नाले में जिस युवक का शव आज सुबह मिला था उसकी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है.
इटारसी
अपडेट ब्रेकिंग न्यूज
इटारसी-साँई फार्च्यून कॉलोनी सोनासावरी के समीप नाले में जिस युवक का शव आज सुबह मिला था उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है।म्रतक को फिट आने की बीमारी थी।म्रतक का नाम सोम पिता मोहनलाल झरने निवासी सोनासावरी गांव है। घटना की जानकारी मिलते ही टीआई गौरव सिंह बुंदेला,एएसआई संजय रघुवंशी स्टॉफ के साथ मौके पर पहुँचे।नाले से शव को बाहर निकालकर उसका पंचनामा तैयार किया गया।शव के पोस्टमार्टम के लिये सरकारी अस्पताल भेजा है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है