सी एम राइस स्कूल में शीघ्र प्रारंभ किया जाए बसों का संचालन,विश्व हिंदू परिषद ने शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन.।
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
स्कूली बच्चों की हो रही परेशानियों को देखते विश्व हिंदू परिषद ने दिया शिक्षा मंत्री ने नाम ज्ञापन। सिवनी मालवा ” सी एम राइस स्कूल में विगत एक माह से अधिक होने के बाद भी प्रशासन द्वारा दी जा रही बसों की सुविधा का ठेकेदार द्वारा नहीं दिए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने स्कूली शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी को सोपा गया। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले ने बताया की आज विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिव राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी की उपस्तिथि में स्थानीय तहसील परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर सी एम राइस स्कूल में बसों के संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए इस मांग को लेकर स्थानीय तहसीलदार राकेश खजुरिया को सोपा गया ज्ञापन में मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर ने कहा कि शासकीय सी एम राइस उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा में मध्य प्रदेश सरकार की गरीब बच्चो केलिए शिक्षा की सभी सुविधाए का लाभ हो इस लाभ लेने के लिए आसपास ग्रामीण नगरीय छेत्र के पालकों ने अपने बच्चो का एडमिशन करवा दिया था शासन द्वारा भी निशुल्क परिवहन सुविधा दिए जाने का प्रावधान भी हे लेकिन एक माह से अधिक समय हो गया आज तक भी बसों का परिवहन प्रारंभ नही हो पाया है जिसके कारण छात्र छात्राओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वे स्कूलों में अनुपस्थित हो रहे वही उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है छात्र छात्राएं स्कूल से स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में करा रहे हैं इस विषय को लेकर जब हमारे द्वारा प्राचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की भोपाल की समाया केब प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय में बसों का संचालन होना हे लेकिन उन्होंने इस सत्र २०२४ २०२५ में अभी तक भी बसों का संचालन शुरू नही किया गया है तथा भोपाल समाया केब प्राइवेट लिमिटेड से बात करने पर दो दिन का आश्वासन विगत १५ दिनों से दिया जा रहा है एक माह से अधिक होने के बाद बसों का संचालन प्रारंभ नहीं किया जा रहा है उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापित ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए अति शीघ्र बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए एवं उक्त समाया केब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कार्यवाही कर किसी और कंपनी से बसों के संचालन का टेंडर देकर सुचारू रूप से चालू करवाई जावे। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री शिव राठौर पूर्व बजरंग दल प्रखंड संयोजक भाजपा नेता कमलेश लोवंशी हरिओम राठौर जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी ग्रामीण प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले नगर संयोजक भुरू बग्गन नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छिरेले नगर धर्माचय संपर्क प्रमुख ओमप्रकाश जोशी ग्रामीण उपाध्यक्ष कम्मू गोर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर मठ मंदिर संपर्क प्रमुख कृष्णकांत तिवारी नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर सौरभ महोरिया ऋषभ राठौर इशांत राठौर जानी नागले भुरू सेन तरूण सुनानिया प्रदीप तिवारी निक्की राठौर कमल लोवंशी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण छात्र छात्राएं उपस्थित थे।