सी एम राइज इटारसी में डीआरडीओ के सेवानिवृत डायरेक्टर श्री गाड़े द्वारा मार्गदर्शन.
इटारसी//
गुरुवार 25 जुलाई को सी एम राइज विद्यालय इटारसी में 1980 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया एवं विद्यार्थियों से संवाद किया गया। पूर्व छात्रों में डॉ श्री शैलेंद्र गाड़े जी (रिटायर्ड डी आर डी ओ डायरेक्टर, भारत सरकार), श्री भारत भूषण आर गांधी जी (पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता), श्री शैलेंद्र पाठक जी (इंजीनियर व सामाजिक कार्यकर्ता), श्री जितेन्द्र कुल्हारे जी (रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, पशुचिकित्सा विभाग), श्री राजेश गुप्ता जी (वित्त सलाहकार, इंजीनियर व सामाजिक कार्यकर्ता) ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। संवाद में विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिफेंस सेक्टर, आई टी सेक्टर, व्यापार क्षेत्र, पब्लिक सर्विस जैसे विषयों पर काउंसलिंग की गई व विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक संबोधन दिया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री एन पी चौधरी, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहें । आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री एन पी चौधरी ने मां नर्मदा का छायाचित्र भेंट कर किया।