न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्या मंदिर में समर्पण और अनुशासन के संदेश के साथ संपन्न हुआ शिक्षक दिवस समारोह.
इटारसी//मनीष जायसवाल
शिक्षकों के आदर्श,संस्कार,
समर्पण और अनुशासन के संदेश के साथ संपन्न हुआ शिक्षक दिवस समारोह
न्यास काॅलोनी स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बच्चों ने सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया।
आयोजित समारोह की विशेषता थी कि कक्षा एक से आठ के बच्चों ने वर्षभर उनके शिक्षण के लिये समर्पित शिक्षकों के सम्मान के लिये बहुत ही भावपूर्ण कार्यक्रम नियोजित किये।कक्षा दूसरी के बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से स्कूल के माहौल व खुद की अपेक्षा का चित्रण किया।
कक्षा तीन से पांच के बच्चों ने कव्वाली के माध्यम से रोचक मजेदार शिक्षक अभिभावक व बच्चों के बीच संवाद का प्रस्तुतिकरण किया।
कक्षा 6-8 के बच्चों ने समाज व राष्ट्र के निर्माण में सहयोगी शिक्षकों की वर्तमान दशा पर चिंता करते हुये उनका पूर्ण सम्मान का जिम्मा उठाने की अपील का मार्मिक प्रदर्शन नृत्य नाटिका के माध्यम से किया।
बच्चों ने ऊर्जा से भरपूर कविता पाठ कर शिक्षकों की महिमा गायी तो बच्चों के प्रति अपना भाव रखने मैम शकीना हुसैन ने भी अपना आशीष बच्चों को गीत के माध्यम से प्रदान किया।
किण्डर गार्टन के बच्चों ने सुंदर ग्रीटिंग कार्डस व स्लोगन रिटन काॅम्पीटीशन में भाग लेकर अपने गुरूओं का आशीर्वाद लिया।
समिति अध्यक्ष आलोक गिरोटिया ने बताया कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत् कार्यक्रमों से सभी शिक्षक आत्मविभोर हुऐ।बच्चों द्वारा खिलाये विभिन्न खेलों से शिक्षकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
अंत में शिक्षक व समस्त स्कूल स्टाॅफ को स्कूल उप प्राचार्य मनीषा गिरोटिया द्वारा पारितोषिक दिये गये व स्वादिष्ट भोजन के साथ विदाई दी गयी।