तिलक सिंदूर समिति के द्वारा आज ग्राम भट्टी में शिक्षक सम्मान समारोह के उपलक्ष में हाई स्कूल भट्टी प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी केंद्र में सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
तिलक सिंदूर समिति के द्वारा आज ग्राम भट्टी में शिक्षक सम्मान समारोह के उपलक्ष में हाई स्कूल भट्टी प्राथमिक शाला आंगनबाड़ी केंद्र में सभी शिक्षकों का तिलक सिंदूर समिति द्वारा श्रीफल,पेन देकर सब शिक्षकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री गणेश प्रसाद जी वर्मा,श्री सुरेंद्र वर्मा,श्री अनूप सिंह राजपूत,सुनील चौधरी,पप्पू भैया, हरि महतो, रामू चौधरी,पिंटू पटेल,गोलू मेंबर,मंटू लाल दुबे, गोलू बाबा, एवं तिलक सिंदूर से अनेक साथी उपस्थित हुए.