दशहरा मैदान पर खड़े भगवान श्रीराम के बाणों से हुआ ६१ फिट ऊंचे विशालकाय रावण का वध दहन, सिवनी मालवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व.
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल9
दशहरा मैदान पर खड़े भगवान श्रीराम के वाणों से हुआ ६१ फिट ऊंचे विशालकाय रावण का वध दहन सिवनी मालवा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व.
भगवान श्री रामचंद्र जी की विजय का महापर्व दशहरा उत्सव के अवसर पर आयोजित दिनांक 17/10/2024 को ६१ फिट ऊंचे विशालकाय रावण का दहन और रंगारंग आतिशबाजी प्रदर्शन आदि सांस्कृतिक आयोजन हरदौल जू बाबा मेला मैदान पर आयोजित किया गया
उक्त जानकारी देते हुए दशहरा कार्यक्रम संयोजक विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दशहरा उत्सव समिति संयोजक शिव राठौर ने बताया कि दशहरा उत्सव पर समिति द्वारा विगत 24 वर्षो से निरंतर रावण दहन कार्यक्रम किया जा रहा है सिवनी मालवा में हो रही लगातार बारिश के चलते हैं यह कार्यक्रम दशहरा पर हो नहीं पाया था इस वजह से दिनांक 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को यह आयोजन दशहरा मैदान पर किया गया। नगर पालिका नगरवासियों व्यापारियों के सहयोग से जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच दशहरा उत्सव समिति संरक्षक विश्व हिंदू परिषद नगर समिति द्वारा दशहरा महोत्सव अवसर पर आयोजित कार्यक्रम सिवनी मालवा स्थित श्री हरदौल जु बाबा मेला मैदान पर रात्रि 8 बजे विशाल काय रावण का दहन कार्यक्रम एवं दशहरा कार्यक्रम में शाम ६ बजे से गांधी चौक स्थित श्री रामजानकी मंदिर से भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य झाकी शोभायात्रा निकाली गई एवं श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर में भगवान के पात्रों की पूजा अर्चना उपरांत शाम 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया.
हरदौल जु बाबा मेला मैदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्टीय कथा वाचक अनन्या शर्मा,स्थानीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा,नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन, सम्मानिय जनप्रतिनिधि समाजसेवी नागरिक गण की गरिमा पूर्ण उपस्थित में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ.
रात्रि 8:30 बजे भगवान श्री रामचंद्र जी के हाथो से मैदान पर खड़े 61 फिट ऊंचे विशालकाय रावण का वध और दहन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक रंगारंग आधुनिक आतिशबाजी का प्रदर्शन निरंतर चलता रहा
दशहरा उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या नगरवासियों से शामिल होकर सफल बनाने की अपील जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच विश्व हिंदू परिषद दशहरा उत्सव समिति के शिव राठौर द्वारा की गई
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन प्रवीण अवस्थी राजेंद्र पालीवाल सनूप सिंह यदुवंशी,राजू राय,अनिल यादव,राजेंद्र साध, ईश्वर जमीदार, निलेश राठौर,अजय सिंह ठाकुर, शैलेन्द्र गौर, सचिन अग्रवाल, रामसिंह यादव,सुशील शर्मा, महेश गोयल,अजीत सिंह राजपूत ,अभिषेक शर्मा,प्रवीण पर्णिकार,नीलेश राठौर, सुशील गोहर,वीरू गन गोरे,सौरभ रघुवंशी,भुरू बग्गन, रविंद्र छिरेले, निक्की राठौर,नरेंद्र योगी,जानी नागले,कमल लोवंशी, विनोद रघुवंशी, दीपक सोनी, नरेंद्र गोलू सोनी,आदि उपस्थित उपस्थित रहे .विशाल जनसमूह माताएं,बहने बच्चों, गणमान्य नागरिक गणों, पत्रकार बंधु,व्यापारी बंधु द्वारा इस आयोजन में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया एवं श्री राम के जय घोष के साथ “असत्य पर सत्य की जीत” का पर्व दशहरा पर्व संपन्न हुआ.
खबर देखने के साथ-साथ कृपया हमारे हिंद 7 न्यूज़ के युटुब चैनल को सब्सक्राइब करते जाएं .