251 दीप प्रज्ज्वलित कर ॐ स्वास्तिक एवं हिंदू आकृति बनाई।
इटारसी// मनीष जायसवाल
विश्व हिंदु परिषद मातृशक्ति ने दीपावली के 15 दिन बाद कार्तिक पुर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दीपावली के दिन दीपदान कार्यक्रम चामुंडा चौराहे स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया। उक्त अवसर पर सभी दियों में बत्ती और तेल डालकर 251 दीपों से मंदिर को सजाकर ॐ आकार, स्वास्तिक चिन्ह एवं हिंदू आकृति सभी मातृशक्ति के द्वारा बनाई गई। तदोपरांत हनुमान चालीसा पाठ किया और अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजिका तरुणा सोनी, नगर संयोजिका अनीता तिवारी,अर्चना सातपुते,राधे मिश्रा,रिंकी मेहरा, आभा तिवारी,सुधा गुप्ता,सावित्री सैनी,सुमन चौहान,सुषमा यादव, ममता यादव,गुड़िया पाली,एकता पाली,सरिता यादव,प्रमिला मिश्रा, गायत्री, हेमा गुप्ता,पुष्पा सोनिया, लीला जोशी,चंद्रकला नागवंशी आदि मातृशक्ति उपस्थित रही। सहयोगी के रूप में ज़िला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा,नगर संयोजक बजरंग दल संदीप यदुवंशी एवं आकाश मेहरा,अमन रावत जी मौजूद रहे। तरुणा सोनी जिला संयोजिका मातृशक्ति नर्मदापुरम द्वारा प्रदान की गई
जय भवानी