१२ लाख रुपए से बनने वाली वार्ड नं १३ की सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन,दो वार्डो के नागरिकों को जोड़ेगा मार्ग .
सिवनी मालवा//मनीष जायसवाल
नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के वार्ड नंबर 13 में वर्षों से लंबित सड़क निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न। उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद डा किरण राठौर ने बताया कि सिवनी मालवा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13 में सड़क निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रितेश जैन भाजपा पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर राजपूत,शिव राठौर, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पवन शुक्ला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर, समाजसेवी प्रवीण पाणिकर, विहिप जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी,सरिता पांडे, पार्षद प्रशांत यादव,दीपक बाथब,दुर्गेश उईके, सुरेश सूर्यवंशी, शुभम गोयल,भाजपा नगर महामंत्री जितेंद्र राठौर, नितिन भुरा राठौर,दीपक दीक्षित, महेंद्र नामदेव, शेख शरीफ,शेख मुख्तयार, वार्ड के बुजुर्ग जन सुरेश कुशवाह, कैलाश सोनी आदि वरिष्ठजनों की उपस्तिथि में पूज्य
आचार्य पंडित पुनीत दुबे ने वैदिक मंत्रों विधि विधान से भूमिपूजन कराया गया भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद डा किरण राठौर ने कहा हमारे वार्ड की वर्षों से लंबित सड़क जिसके कारण नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ता था आज १२ लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर हमने हमारे संकल्प को पूरा किया वार्ड को आदर्श बनाने हेतु निरंतर हम प्रयास करेंगे नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर ने कहा नागरिकों की मूलभूत सुविधा दिलाना नैतिक कर्तव्य हे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि नगर के सभी वार्डो में नाली सड़क निर्माण कार्य चलाए जा रहे हैं जल नल योजना के माध्यम से नर्मदा जल को घर घर तक पहुंचे कार्य चल रहा हे नागरिकों की मूलभूत सुविधा दिलाने हेतु प्रयास जारी जो की हम पूरा करेंगे।
१२ लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क दो वार्डो को जोड़कर नागरिकों को सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मंच संचालन महेंद्र नामदेव ने किया एवं सभी का आभार वार्ड पार्षद डा किरण राठौर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड वासियों में लोकेंद्र लक्की राठौर,विष्णु राहौत, चिन्मय पिल्लई, गणेश जलखरे ,राम जल्खरे, मूलचंद जल खरे,तरूण सुनानिया,पत्रकार अमरदीप चौबे,अरुण कश्यप, हरिओम कोरी,शेख सब्बीर,श्री कुमार पिल्लई, साबुलाल चतुर्भुज कुशवाह,परसू राठौर,गोलू जल्खरे,अरुण कुशवाह, उमेश जलखरे, जितेंद्र बबलू राठौर, योगेश लोधी के साथ ही नगर पालिका परिषद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वार्ड वासी मातृशक्ति उपस्थित थी।
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज और व्हाट्सएप चैनल को फॉलो जरूर करें🙏🙏