सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और निर्मम हत्याओं के खिलाफ सैकड़ो लोग निकले सड़कों पर,किया विरोध प्रदर्शन,जयस्तम चौक पर हुई सभा.
इटारसी// मनीष जायसवाल
बांग्लादेश से लगातार आ रही खबरों जिसमें आए दिन हिंदुओं की निर्मम हत्याएं महिलाओं के साथ बलात्कार और निर्मम हत्याएं, युवाओं और मासूमों की निर्मम हत्याएं से आहत सर्व हिंदू समाज द्वारा आज इटारसी के गांधी स्टेडियम से दोपहर 1:00 बजे विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई जिसमें सर्व हिंदू समाज द्वारा विरोध स्वरूप तख्क्तियां हाथ में लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई यह रैली स्टेट बैंक तिराहे,भारत टॉकीज रोड, शीतला माता मंदिर रोड,उसके बाद मराठी स्कूल के सामने से सराफा बाजार होती हुई जयस्तम चौक पर पहुंची यहां यह रैली सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू वर्ग,मात्तृ शक्तियों ,शहर के गणमान्य नागरिक गण, हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में युवा वर्ग इस रैली में शामिल हुआ .
जयस्तंभ पर हुई सभा को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री चैन सिंह पटेल ने संबोधित किया और कहा कि लगातार पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनकी निर्मम हत्याएं हो रही है अंतरराष्ट्रीय और हमारे भारत देश का मानव अधिकार आयोग क्या कर रहा है? और यह भी कहा कि 1971 में जब बांग्लादेश बना था तो वहां 30% हिंदू थे अब 8% रह गए हैं हिंदुओं को अब एकजुट होने की जरूरत है वह किसी भी विधर्मी का अत्याचार सहन नहीं करेगा, साथ ही भारत सरकार से इस मामले में बांग्लादेश सरकार पर शीघ्र ही कूटनीतिक दबाव और शांति सेना भेज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की
कृपया खबर देखने के साथ-साथ हमारे हिंद 7 न्यूज़ के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करते जाएं. साथ ही फेसबुक पेज को फॉलो जरूर करें.