प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में सिवनी मालवा के वार्ड नंबर 13 में प्रतिदिन हितग्राहियों से हो रहा हे संपर्क।
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में प्रतिदिन वार्डो में किया जा रहा है संपर्क हितग्राहियों को दी जा रही योजना की जानकारी सिवनी मालवा = प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में सिवनी मालवा के वार्ड नंबर 13 में प्रतिदिन हितग्राहियों से हो रहा हे संपर्क। उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद डा किरण राठौर ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के नागरिकों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अटल पेंशन योजना आयुष्मान भारत दिव्यांग छात्रवृति प्रधानमंत्री ज्योति योजना आहार अनुदान योजना राष्ट्रीय निशक्त योजना आदि के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 11 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में नगर पालिका परिषद सिवनी मालवा के वार्ड क्रमांक 13 में प्रतिदिन नगर पालिका वार्ड प्रभारी जितेंद्र राठौर एवं स्थानीय पार्षद डा किरण राठौर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर्मचारियों द्वारा वार्ड के घर घर जाकर प्रत्येक नागरिकों को प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी एवं हितग्राहियों के योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु फार्म भरवाए जा रहे हैं जिसमें की उन योजनाओं को उनको लाभ दिलाया जा सके.