
SBF कमेटी भोपाल द्वारा महिला ब्रेस्ट कैंसर थर्मल स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन रेलवे हॉस्पिटल न्यू यार्ड इटारसी में किया गया.
SBF कमेटी भोपाल द्वारा महिला ब्रेस्ट कैंसर थर्मल स्क्रीनिंग कैंप का सफल आयोजन रेलवे हॉस्पिटल न्यू यार्ड इटारसी में किया गया। जिसे बंगलौर से महिला विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया गया इस सुअवसर का लाभ उठाने के लिए 113 महिलाओं ने पंजीयन कराया । इतनी बड़ी संख्या में 1 दिन में इतने पंजीयन होना इटारसी शहर में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के प्रति जागरूकता को दिखाता हे ।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह जी* के संरक्षण में सभी sbf कमेटी मेंबर के सहयोग से ये आयोजन सफल हुआ ।
इस अवसर ऑल इंडिया एससी/ एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएसन के मंडल अध्यक्ष एवं एसबीआई मेंबर श्री हितेश डोंगरे ने बताया यदि इस कैंप से एक भी महिला कर्मचारी की जान बचाने में सफल होते है, या इसमें कोई सहयोग मिलता है तो यह कैंप सफल माना जाएगा और यही एसबीएफ कमेटी (SBF Cometi ) का उद्देश्य है।
कैंप में हॉस्पिटल के ADMO डॉक्टर श्री जितेन्द्र शर्मा, वेलफेयर इंस्पेक्टर श्री आशीष परदेसी,एससी/एसटी एसोसिएशन से श्री रितेश कुमार, श्री अजय डागोरिया,श्री ज्ञानेंद्र केशरी,श्री दिलीप मंडराई उपस्थित रहे।