
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सभा कक्ष मे अस्पताल अधीक्षक,नर्सिंग स्टाफ के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न.
इटारसी// मनीष जायसवाल
एसडीएम टी प्रतिक राव इटारसी थाना टी आई गौरव सिंह बुंदेला, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी के साथ अस्पताल के सभा कक्ष में आज संपन्न हुई है बैठक चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक चिकित्सालय की समस्त नर्सिंग ऑफिसर चिकित्सालय की समस्त एएनएम एलएचवी साहित चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा.
आगामी त्यौहार में देवी जागरण, भजन,संध्या खाटू श्याम संकीर्तन,कार्यक्रम हेतु संपर्क करें
7970211817 //9713391586