♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

101 शक्ति स्‍वरुपा का मुस्‍कान संस्‍था और महिला बाल विकास विभाग ने ईस्वर रेस्टोरेंट में सम्पन्न किया सम्‍मान. 

इटारसी// मनीष जायसवाल

101 शक्ति स्‍वरुपा का मुस्‍कान संस्‍था और महिला बाल विकास विभाग ने ईस्वर रेस्टोरेंट में सम्पन्न किया सम्‍मान*

– सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढाने की शुरुआत हमें अपने घर से करना चाहिए

– नगरपालिका अध्‍यक्ष नर्मदापुरम नीतू यादव ने कहा जिले में हर बडे पद पर आज महिला पदस्‍थ

– नगरपालिका अध्‍यक्ष इटारसी ने कहा पंकज चौरे ने कहा हमारी नगरपालिका महिला अधिकारी व महिला पार्षदों की शक्ति से शहर के विकास के नए आयाम स्‍थापित कर रही

– एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा ने कहा निरंतर महिलाओं की सुरक्षा के लिए इटारसी पुलिस तत्‍पर है

– टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा मुस्‍कान संस्‍था का सेवा कार्य सबसे सराहनीय

– महिला बाल विकास द्वारा बेटी पढाओ, बेटी बचाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर किया गया महिलाओं का सम्‍मान

महिला बाल विकास द्वारा बेटी पढाओ, बेटी बचाओ अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने के समापन दिवस पर मुस्‍कान संस्‍था के सहयोग से शहर की 101 शक्ति स्‍वरुपा मातृशक्ति का सम्‍मान किया। सम्‍मान समारोह में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम नगरपालिका अध्‍यक्ष नीतू यादव, सभापति अमृता मनीष ठाकुर, मुस्‍कान संस्‍था संचालक मनीष सिंह ठाकुर, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा, टीआई गौरव सिंह बुंदेला, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी दीप्‍ती शुक्‍ला, भाजपा मंडल अध्‍यक्ष नर्मदापुरम ग्रामीण गोकुल पटेल, किसान मोर्चा भाजपा जिला अध्‍यक्ष योगेंद्र राजपूत, पूर्व मंडल अध्‍यक्ष भाजपा राहुल सिंह सौलंकी, जोगिंदर सिंह व अन्‍य गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।

कार्यक्रम के संयोजक मनीष सिंह ठाकुर ने अपने स्‍वागत उदबोधन में कहा कि मुस्‍कान संस्‍था व शक्ति सदन सुधार ग्रह में निवासरत बालिकाओं व महिलाओं की निरंतर शिक्षा एवं पुर्नवास के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं एवं अंतिम छोर में निवासरत महिलाओं को रोजगार से जोडने का प्रयास कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने बताया कि आज सम्‍मान समारोह में शहर की डॉक्‍टर्स, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, साहित्‍य-सांस्‍कृतिक क्षेत्र, इंजीनियर्स, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं का सम्‍मान किया। महिला बाल विकास अधिकारी दीप्ति शुक्‍ला ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, मंगल दिवस एवं महिला बाल विकास विभाग की अन्‍य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आगे बढाने की शुरुआत हमें अपने घर से करना चाहिए। नगरपालिका अध्‍यक्ष नर्मदापुरम नीतू यादव ने कहा जिले में हर बडे पद पर आज महिला पदस्‍थ हैं। नगरपालिका अध्‍यक्ष इटारसी ने कहा पंकज चौरे ने कहा हमारी नगरपालिका महिला अधिकारी व महिला पार्षदों की शक्ति से शहर के विकास के नए आयाम स्‍थापित कर रही है। एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा ने कहा निरंतर महिलाओं की सुरक्षा के लिए इटारसी पुलिस तत्‍पर है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा मुस्‍कान संस्‍था का सेवा कार्य सबसे सराहनीय है।

रक्षा सूत्र बांधकर किया स्‍वागत-

कार्यक्रम में टीआरएम स्‍कूल व नालंदा स्‍कूल के बच्‍चों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी। टीआरएम स्‍कूल के बैंड ने अति‍थियों का स्‍वागत किया और राष्‍ट्रगान की प्रस्‍तुति दी। अतिथियों का स्‍वागत पारंपरिक तौर पर तिलक लगाकर व रक्षासूत्र बांधकर किया।

इन मातृशक्ति का हुआ सम्‍मान-

इंजीनियर मीनाक्षी चौधरी, सोनिका अग्रवाल, डॉ प्रेसी येसुदास, डॉ पूजा गुप्‍ता, पत्रकार मंजू ठाकुर, किशोर न्‍याय बोर्ड की सदस्‍य श्‍वेता चौबे, बाल कल्‍याण समिति सदस्‍य अनीता जाट, सुनीता कतरे, शिक्षिका सुचेता दास, पटवारी कंचन अग्रवाल, पुलिस उपनिरीक्षक श्रद्धा राजपूत, अटल बाल पालक उमा अर्चना शुक्ला,रा‍खी दुबे, सुषमा राजपूत, करुणा तिवारी, शिक्षिका संध्‍या प्रदीप जैन, पार्षद ज्‍योति राजकुमार बाबरिया, समाजसेविका रंजीता बर्नेजी सहित अन्‍य हैं।

मुस्‍कान संस्‍था परिवार की यह सदस्‍य हुई सम्‍मानित-

मुस्कान परिवार , शालिनी यादव, रितु राजपूत,

विशाखा अंजीकर, मोना जॉनसन,

रीना गौर, निदा फरहीन, गुंजन श्रीवास,

वंदना मजूमदार, रोशनी खान,

सरस्वती भार्गव, रानी राजपूत, ज्योति राव,

रिंकी भैसारे, कृष्णा केवट, अर्चना मालवीय,

अनुषा शर्मा व अन्‍य हैं।

हम खेल के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली हमारे शहर की बिटिया

निधि तिवारी, आशु जायसवाल एवं प्रेरणा मालवीय का भी सम्मान किया गया। कक्षा 12वीं में 85% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाली बिटिया पलक मालवी, आरती पांडे, भाग्यश्री सोनी, तुलसी बंजारा एवं प्रियांशी गौर का भी सम्‍मान किया गया।

आशा कार्यकर्ता विनम्र लौवंशी, निकिता मालवीय, सुनीता भारद्वाज का सम्‍मान किया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं देने वाली शिवानी जालिया, सरोज दुबे, सरिता नेरल का सम्‍मान किया गया।

महिला बाल विकास की दीप्ति शुक्ला परियोजना अधिकारी, अर्चना बस्तरवार पर्यवेक्षक, श्रीमती पूनम मौर्या, पर्यवेक्षक श्रीमती मीना गाठले, राखी यादव पर्यवेक्षक

एवं हिना खान ब्लॉक समन्वयक का सम्‍मान किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

The specified carousel is trashed.


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
preload imagepreload image
14:48