
माता कर्मा देवी जयंती पर्व कल 25 मार्च को मनाया जाएगा,द्वारकाधीश बड़ा मंदिर में होगी महाआरती,खिचड़ी एवं ठंडाई का होगा वितरण.
इटारसी// मनीष जायसवाल
तैलिक साहू समाज की आराध्य *माता कर्मा देवी की जयंती* नगर साहू समाज इटारसी द्वारा कर्मा सखी संगम एवं साहू युवा संगठन के सहयोग से आयोजित की जा रही है उक्त आशय की जानकारी नगर अध्यक्ष श्री महेंद्र साहू ने दी ।श्री साहू ने बताया कि 25 मार्च को संध्या काल 5:00 बजे श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर परिसर में माता कर्मा देवी की महाआरती एवं भगवान जगन्नाथ स्वामी को खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा ।कर्मा जयंती के अवसर पर आयोजन के संबंध में प्रदेश मुख्य सलाहकार रमेश के साहू एडवोकेट जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू,एवं कर्मा सखी संगम ने सामाजिक बंधुओं से निवेदन किया है कि वे सपरिवार पधारकर माता कर्मा की महाआरती और खिचड़ी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाए.
उल्लेखनीय है कि नगर साहू समाज ने निर्णय लिया है कि गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी “कर्मा जयंती का समारोह” शिवकर्मा शाहू गार्डन खेड़ा इटारसी में 13 अप्रैल रविवार को धूम धाम से आयोजित किया जाएगा जिसमें मेडिकल कैंप के साथ महिलाओं,युवाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।।