
भोपाल के कैरियर लॉ कॉलेज के 62 स्टूडेंट्स ने मध्य प्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल और राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तनखा से विधिक मार्गदर्शन प्राप्त किया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
मध्य प्रदेश के करियर लॉ कॉलेज भोपाल के 62 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली विजिट के उपरांत पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया और प्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल श्री विवेक कृष्ण तनख़ा (सांसद राज्यसभा) के लोधी स्टेट निवास पर पहुंचकर विधिक मार्गदर्शन प्राप्त किया.श्री तनख़ा ने अपने विधिक क्षेत्र के अनुभव साझा किए और सभी लॉ स्टूडेंट्स को संविधान की प्रति भेट करते हुए सफल कैरियर के लिए शुभकामनाएं दी। उपरोक्त जानकारी श्री रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी (टीम विवेक तनख़ा) द्वारा प्रदान की गई है