
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (महिला मंडल) मध्यप्रदेश जिला नर्मदापुरम टीम द्वारा होली मिलन समारोह मनाया
इटारसी//मनीष जायसवाल
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिलाएं का मध्य प्रदेश जिला नर्मदा पुरम टीम द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश राजपूत, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सरला राजपूत, जिला संगठन मंत्री आरती तोमर, तहसील अध्यक्ष शारदा राजपूत एवं तहसील सचिव रीना राजपूत सामिल थी नर्मदा पुरम की टीम को भी आमंत्रित किया गया था.नर्मदा पुरम से सविता राजपूत प्रदेश मंत्री एवं टीम सामिल हुए .पिपरिया की छात्राणियौ को भी आमंत्रित किया गया
संभाग प्रवक्ता संध्या परिहार,संभाग संगठन मंत्री सुनीता परिहार, जिला नर्मदा पुरम प्रभारी वैशाली चौहान, तहसील अध्यक्ष सपना राजपूत, तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रभा राजपूत, तहसील उपाध्यक्ष रानी राजपूत, तहसील संगठन मंत्री मीना राजपूत,तहसील प्रभारी सुजाता राजपूत सम्मिलित हुए
महिला शक्ति छात्रानी इकाई इटारसी से भी आमंत्रित अतिथि थी समाज की वरिष्ठ समाजसेवी का जो हमेशा समाज के लिए खड़े रहते हैं आदरणीय श्रीमती रजनी काकीसाब, आदरणीय श्रीमती भारती जीजा, श्रीमती गीता जीजा,श्रीमती बबीता चौहान जीजा,श्रीमती संगीता जीजा, श्रीमती चित्रा राजपूत दीदी,श्रीमती अनीता राठौर जीजा, श्रीमती मीना चौहान दीदी सभी छात्राणियां सम्मिलित थी.
फाग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया,जिला नर्मदापुरम इटारसी में सभी अतिथि छात्राणियों का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई द्वारा सम्मान किया गया सबका आभार व्यक्त किया, जिला नर्मदा पुरम अध्यक्ष श्रीमती कमलेश राजपूत ने सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई प्रेषित की.
कार्यकारिणी
श्रीमती शीला शेखावत (राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष) श्रीमती बिंदु दिलीप सिंह राठौड़ (प्रदेश अध्यक्ष)श्रीमती मेघा रोहित सही ठाकुर (प्रदेश मीडिया प्रभारी) जिला अध्यक्ष श्रीमती कमलेश राजपूत.