
ग्राम सोमुखेड़ा व भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय सुखतवा में मध्य प्रदेश समाज सेवा संस्था की समर्थ परियोजना द्वारा विश्व स्वास्थ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
इटारसी//मनीष जायसवाल
विश्व स्वास्थ दिवस
ग्राम सोमुखेड़ा व भगवान बिरसा मुंडा महाविद्यालय सुखतवा में मध्य प्रदेश समाज सेवा संस्था की समर्थ परियोजना द्वारा विश्व स्वास्थ दिवस प्रोग्राम किया गया जिसमे स्वास्थ एवं मुख्य बीमारियां ,पर जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमे उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से बी ई, गजराज चौहान सर , डॉ आशिया सिद्धकी मैडम, डॉ अपेक्षा बी पी एम रूपेश विश्वकर्मा, बीसीएम मुकेश व्यास, Dr अंकित चौहान ब्लॉक लीड तरुण कमरे, एवम समस्त महाविद्यालय स्टाप उपस्थित हुए ।