
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसपीएम में नवगठित जनहितैषी शिक्षक संघ नर्मदा पुरम द्वारा शिक्षक सम्मान आयोजित किया गया ।
नर्मदापुरम// मनीष जायसवाल
150 शिक्षकों को दिया जनहितेषी सम्मान ।
दिनांक 10 अप्रैल 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसपीएम में नवगठित जनहितैषी शिक्षक संघ नर्मदा पुरम द्वारा शिक्षक सम्मान आयोजित किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेश जायसवाल जी जिला परियोजना समन्वयक विशिष्ठ अतिथि सपना गोलहानी brc नर्मदापुरम एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा जी डॉक्टर उमंग अग्रवाल जी संतोष शर्मा जी bac सिवनी मालवा सपना श्रीवास्तव मेडम बनाड़ा सिवनी मालवा एवम ब्लाक नर्मदापुरम के करीब 150 शिक्षको की उपस्थिति मे सर्व प्रथम अतिथियों ने सरस्वती जी का पूज किया इस उपरांत जनहितैषी शिक्षक संघ के श्री वाड़ीवा ने कहा कि डीपीसी महोदय की नई सराहनीय पहल सीटी बजाओ बच्चे बुलाओ का अवार्ड जन दिल्ली में मिल सकता है तो हम क्यो न् करें सी वी वशिष्ठ जी सुदीप जैवार जी परम् सुख गढ़वाल जी के,के टेकाम जी द्वारा शाल श्री फल एवम शिक्षा हितेषी सम्मान का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया
एवम सभी अतिथियों का शाल श्री फल से स्वागत किया ।
जनहितैषी संघ के प्रयासों से अतिथियों द्वारा उपस्तिथ सभी शिक्षको का प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सभी शिक्षको को सम्मानित किया गया जनहितैषी संघ के सूत्राधार एवम संचालक के एस वाड़ीवा के आव्हान पर बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्तिथी हुए श्री परमसुख गढ़वाल द्वारा आयोजन का क्रियान्वयन किया गया।
विगत दिनों श्रीमती सपना श्रीवास्तव शिक्षिका बनाडा का एक्सीडेंट हो जाने पर नर्मदा पुरम एवं सिवनी मालवा के शिक्षकों ने सहयोग कर जिन्होंने भी सपना श्रीवासत्व सहयोग दिया उन भी शिक्षकों का आज जनहित शिक्षक संघ नर्मदा पुरम द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । इस अवसर पर शिक्षिका सपना श्रीवास्तव जिनका इलाज किया जाना था एवं डॉक्टर उमंग अग्रवाल जिन्होंनो सपना मेडमे का आपरेशन किया वो भी इस सम्मेलन कार्यक्रम उपस्थित हुए साथी ब्लॉक सिवनी मालवा से bac संतोष शर्मा जी एवं मनमोहन जी श्याम सिंह रघुवंशी जी रोहित रघुवंशी जी ने श्रीमती सपना श्रीवास्तव मैडम को इस कार्यक्रम उपस्तिथ कराया जिस पर बाडिबा ने इलाज करने के दौरान सभी शिक्षकों से मैडम का भी स्वागत सम्मान कराया डॉक्टर साहब का भी स्वागत सम्मान किया ।
सपना गोल्हानी brc नर्मदापुरम द्वारा भी सभी शिक्षको को मार्गदर्शन दिया गया ।डीपीसी महोदय ने बताया कि यह पुण्य का काम है किसी को।मदद की आवश्यकता हो तो सहयोग की मदद करना इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं है या पुण्य कभी न कभी हमें कल उलझन से बचा देता है और हमें पता तक नहीं चलता आप सभी लोगों ने संगठन बनाया यह बहुत गौरव की बात है इसे आप सुचारू रूप से चलने दें जो शिक्षक संघ में जुड़े हैं सभी शिक्षक सहयोगात्मक रूप से संघ के कार्यक्रमों में सहभागी हो ।
एवं समय-समय पर आवश्यक जगह पर हमारे साथी शिक्षकों एवं शिक्षकों के परिवार की विषम परिस्थितियों में सहयोग प्रदान करें कार्यक्रम में सभी प्शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया गया brc नर्मदापुरम की टीम को भी सम्मानित किया गया सभी के स्वल्पाहार की व्यवस्था जनहितेषी शिक्षक संघ द्वारा की गई ।
श्री के,एस वाड़ीवा cac एवं परमसुख गढ़वाल bac के नेतृत्व में डी पी सी महोदय के मार्गदर्शन में आज का यह कार्यक्रम बड़ी ही सरलता पूर्वक सफल रहा राजेश शर्मा जी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे हमारे शिक्षक साथियों को हमारा एक दूसरे का सहयोग प्राप्त होता रहे ।
डॉक्टर उमंग अग्रवाल जी संतोष शर्मा जी द्वारा भी मार्गद्र्धन दिया गया ।
श्रीमती सपना श्रीवास्तव शिक्षिका जिनका एक्सीडेंट के दौरा सिवनी मालवा एवम नर्मदापुरम के शिक्षको ने जो आर्थिक साहयोग किया में उन सभी शिक्षको का ह्रदय दे घन्यबाद ज्ञापित करती हूं। आभार व्यक्त करती हूं।
अपने मुझे शिक्षक परिवार की सदस्य समझकर जो साहयोग किया है मेरे पास शब्द नही की में कैसे आपका धन्यबाद ज्ञापित करूँ। श्री वाड़ीवा ने कहा कि आप सभी शिक्षक सभी शिक्षक मेरे छोटे से आवाहन पर इतनी बड़ी संख्या में उपस्तिथ हुए आप सभी ने इस जन हितेषी शिक्षक सम्मान कार्यक्रम को सफल बना दिया। एवम कहा कि जीवन मे हर व्यक्ति अपने स्वयं के लिए तो कार्य करता है ।
परन्तु हमे सब हमारे वेतन के हिस्से से कुछ अंश निकालकर साथियों की मदद कर पुण्य कार्य करना चाहिए जन हितेषी शिक्षक संघ परोपकार के लिए काम करेगा।यदि किसी दुर्घटना,में,अन्य कार्यो में किसी प्रकार की आर्थिक सहायता या किसी को ब्लड की आवश्यकता हो तो जनहितैषी संघ उनकी मदद करने के लिए ततपर रहेगा।
जनहितैषी संघ की प्रतिमाह बैठक आयोजित होगी।जिसमें दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया जाएगा।
श्री वाड़ीवा ने कहा कि आप सभी मेरे अल्प निवेदन पर ईतनी बड़ी संख्या में आप उपस्थित हुए आप सभी का घन्यबाद एवम आभार व्यक्त करता हूँ।
कार्यक्रम में अखिलेश पाठक जी,
सुदीप जैवार जी, apc प्रदीप चौहान जी,मोहनी राजपूत जी कला मीना जी, के,एस व्यालसा जी,एम एल चौधरी जी। समस्त जनशिक्षक समस्त bac एवम brc की ओरी टीम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उउस्तिथ थे।
सभी सम्मानित शिक्षकों को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरज गंज इटारसी के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार द्वारा बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई