
इटारसी में कर्मा जयंती समारोह रविवार को,होगी महाआरती और लगेगा मेडिकल कैंप,महिलाओं की प्रतियोगिता और छप्पन भोग होगा आकर्षण केंद्र
इटारसी// मनीष जायसवाल
तैलिक साहू समाज की आराध्य माता कर्मा देवी की 1007 वी जयंती का समारोह “शाहू गार्डन खेड़ा इटारसी” में 13 अप्रैल रविवार को संध्या 4:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एडवोकेट (प्रदेश मुख्य सलाहकार) एवं जिला अध्यक्ष विक्रांत बड़कुल ने संयुक्त रूप से दी।.उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री महेंद्र साहू एवं जिला युवा अध्यक्ष अभिषेक साहू,नगर युवा अध्यक्ष शुभम बसंत साहू की कार्यकारणी की शपथ विधि एवं नियुक्ति पत्र वितरण (संध्या 4 से 6 बजे) होगा। मेडिकल कैंप श्री संतोष साहू के संयोजन में महेश मुहारी कर्मा लैब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्लड ग्रुप, बी पी,शुगर सहित अन्य जांचे निशुल्क होंगी।
उक्त अवसर पर (संध्या 6 से 7.45 बजे) महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं,कार्यक्रम होंगेऔर कर्मशील सम्मान दिया जाएगा. माता “कर्मा देवी” की सामूहिक महाआरती रात्रि 8 बजे कर्मा शक्ति संगम के द्वारा की जावेगी जिसमें हर घर से आरती की थाली सजाकर लाई जाएगी।… भगवान जगन्नाथ स्वामी को छप्पन भोग अर्पण उपरांत कर्मा भंडारा प्रारंभ होगा ।
नगर साहू समाज,साहू कर्मा सखी संगम अब कर्मा शक्ति संगम साहू युवा युवा संगठन, तथा. श्रीमति लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू चुनावला चेरिटेबल ट्रस्ट ने सामाजिक बंधुओं से सपरिवार शामिल होकर कर्मा जयंती को सफल बनाने का अनुरोध किया है।.इटारसी के.”कर्मा जयंती समारोह” में नर्मदापुरम जिले के अनेको प्रमुख सामाजिक सामाजिक बंधु सम्मिलित होंगे.