कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जीनियस प्लेनेट के छात्रों ने दी अमर शहीदों को गीतों से श्रद्धांजलि.
इटारसी/नर्मदापुरम:मनीष जयसवाल
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल(Genious planate Seniour Secondary School) मे कारगिल युद्ध (kargil war)मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभक्ति गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर डायरेक्टर मनीता सिद्दीकी(Manita Siddiqui)ने कारगिल के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि कैसे हमारे सैनिकों ने कारगिल पर विजय हासिल की.
स्कूल की छात्रा वंदना चौरे ने देशभक्ति गीत”ऐ मेरे वतन के लोगों” और “हर करम अपना करेंगे” स्कूल के म्यूजिक ग्रुप के साथ प्रस्तुत किया.कार्यक्रम के अंत में सभी ने “वंदे मातरम” और “जय हिंद”का उद्घोष किया और 2 मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.