जीनियस प्लानेट स्कूल में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर.
इटारसी/नर्मदापुरम:मनीष जायसवाल
शहर का प्रतिष्ठित जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल(Genious Planate Senior Secondary School) अपनी एजुकेशन क्वालिटी के साथ साथ अपने स्कूल के स्टूडेंट्स में विभिन्न प्रकार से स्कील डेवलपमेंट पर भी पूरा पूरा ध्यान देता है l इसी क्रम में आज स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए श्री हर्ष भदौरिया ज़ी प्रथम न्यायाधीश सिविल कोर्ट इटारसी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें श्री भदौरिया ज़ी ने विद्यार्थियों को कार में शीट बेल्ट की उपयोगिता, हेलमेट की उपयोगिता के बारे में समझाया l साथ ही भोजन, पानी बिजली इत्यादि को सही प्रकार से उपयोग में लाने की नसीहत दी l उन्होंने सोशल मिडिया के दुरूपयोग औऱ सायबर क्राइम से भी बच्चों को अवगत करावया
कार्यक्रम के शुरुआत हमेशा की तरह दीप प्रज्वलन स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सरस्वती वंदना से की गई l इसके पश्चात् स्कूल संचालक मो जाफर सिद्दीकी औऱ प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा सम्माननीय अतिथियों का स्वागत किया औऱ जाफर सिद्दीकी ज़ी द्वारा स्वागत उदबोधन औऱ विशाल शुक्ला द्वारा आधार प्रदर्शन किया गए l साथ ही सम्मानीय न्यायाधीश महोदय को स्कूल द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया l कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीता सिद्दीकी ने किया l इस शिविर का समापन राष्ट्रगान से किया गया सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा l