
वार्ड 1 के निरीक्षण के दौरान फूटी पाइपलाइन की समस्या को पार्षद द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष को बताया,रविवार को अध्यक्ष ने समस्या का निराकरण किया.
इटारसी// जन समस्या
शनिवार की दोपहर में अचानक नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे वार्ड नंबर 1 पुरानी इटारसी पहुँचे थे।इस दौरान वार्ड 1 के पार्षद दिलीप गोस्वामी ने आठ दिनों से लीकेज पाइपलाइन को ठीक कराने के लिये नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे का ध्यानाकर्षित कराया था।नपाध्यक्ष ने पार्षद को आश्वासन दिया था कि कल कर्मचारियों को भेजकर समस्या का समाधान कराया जायेगा।आज दोपहर में नगरपालिका की टीम नपाध्यक्ष के निर्देश पर वार्ड में पहुँची।और पाइपलाइन के लीकेज को ठीक किया।वार्ड पार्षद एवं वार्ड कर रहवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे का आभार व्यक्त किया है।