स्वतंत्रता दिवस पर चूरना आश्रम केसला एवं जनपद कार्यालय में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,दीपक बनोरिया हुए शामिल.
नर्मदापुरम//केसला:मनीष जयसवाल
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर केसला ब्लाक नर्मदा पुरम जिला में चूरना आश्रम केसला एवं जनपद कार्यालय में झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतोर मुख्य अतिथि श्री दीपक बनोरिया राष्ट्रीय संयुक्त सचिव -राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय, एवं ऑलइंडिया कंज्यूमर प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट- नर्मदा पुरम संभाग भारत सरकार-( reg by) द्वारा झंडा वंदन किया गया इस अवसर पर समस्त कार्यालय के सीईओ प्रभारी, ब्लॉक ऑफीसर, एवं समस्त स्टाफ तथा आश्रम की अधीक्षक एवं समस्त स्टाफ और आश्रम की छात्राएं उपस्थित रहने के साथ संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी ।