
इटारसी रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में विराजे हैं मस्करा गणेश,श्रद्धा भाव से श्राद्ध पक्ष में होती है मस्करा गणेश की स्थापना.
इटारसी// मनीष जायसवाल
इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर में श्राद्ध पक्ष में मस्कारा गणेश माता रिद्धि सिद्धि के साथ विराजे हैं विधि विधान से भगवान विघ्नहर्ता गणेश का दोनों समय पूजन किया जाता है यह परंपरा 50 वर्षों से भी अधिक समय से गौर परिवार द्वारा अनवरत जारी है
स्वर्गीय श्री विजय गौर का दो वर्ष पूर्व निधन हो जाने से अब उनके परिवार जनों की ओर से भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना एवं पूजन का दायित्व लिया गया है जिसे दोनों समय विधि विधान से किया जा रहा है साथ ही दोनों समय भगवान श्री विघ्नहर्ता की पूजन एवं सेवा में उनके सहयोगी एवं कर्मचारी गण लगे हुए हैं
Video Player
00:00
00:00