श्री शिव गणेश समिति इटारसी,गोल्डन बर्ड स्कूल स्थित प्रतिमा का निकला भव्य विसर्जन जुलूस.
इटारसी// मनीष जायसवाल
शनिवार को भी इटारसी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहा,जिसके क्रम में नाला मोहल्ला गोल्डन बर्ड स्कूल स्थित “शिव गणेश समिति” द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन ढोल-बाजे और डीजे के साथ संपन्न हुआ. विसर्जन शोभा यात्रा शहर के मार्गों नाला मोहल्ला से होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंची,यहां शोभायात्रा कुछ देर रुकी और जमकर ढोल बजे. समिति सदस्यों ने भगवा झंडा लहराकर जमकर नृत्य किया एवं वापस प्रतिमा को विसर्जन हेतु मेहरागांव स्थित नगर पालिका द्वारा निर्मित कृत्रिम कुंड में ले जाया गया जहां विधिवत प्रतिमा का विसर्जन किया गया. उल्लेखनीय है की इस वर्ष नगर पालिका परिषद इटारसी ने गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था रखी साथ ही पुलिस प्रशासन भी चौकस रहा जिससे सभी विसर्जन सहूलियत से हो सके और कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई.