बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन हुए 81 वर्ष के,बंगले पर उमड़ी चाहने वालों की भीड़.
मुंबई// मनीष जायसवाल
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन आज 81 वर्ष के हो गए उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं तो दी ही साथ ही उनके बंगले “जलसा” पर उनके चाहने वाले फैंस बड़ी संख्या में आज उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे,और उनकी एक झलक पाने को सुबह से ही खड़े रहे.सुनील दत्त की फिल्म “रेशमा और शेरा” से अभिनय की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन ने उस फिल्म में मुक व्यक्ति की भूमिका निभाई थी लेकिन जब उन्होंने प्रकाश मेहरा की मल्टी स्टार सुपरहिट फिल्म “जंजीर” मे एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाई तो उनके बोले हुए डायलॉग ने अच्छे-अच्छे अभिनेताओं की बोलती बंद कर दी.उसके बाद महानायक की सफलता का सिलसिला जो शुरू हुआ वह आज तक कायम है ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड महानायक को सब कुछ ऐसे ही मिल गया,बीच में उन्होंने असफलता का दौर भी देखा, 90 के दशक में फिल्म निर्माण कंपनी एबीसीएल शुरू की जिसमें इतना घाटा हुआ कि कंपनी दिवालिया हो गई और जुहू स्थित उनका बंगला “प्रतीक्षा” बिकने तक की स्थिति बन गई लेकिन सन 2001 में उन्होंने यश चोपड़ा यानी यशराज फिल्म्स की “मोहब्बतें” फिल्म से कम-बैक किया,साथ ही स्टार प्लस के सीरियल “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) से घर-घर तक ऐसी पहचान बनाई कि जो आज तक कायम है.
#AmitabhBachchanBirthday : आधी रात को नंगे पैर जलसा के बाहर आए अमिताभ बच्चन, शहंशाह ने किया फैंस का शुक्रियाअदा
महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं।
शहंशाह ने देर रात फैंस के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।
अमिताभ बच्चन देर रात जलसा के बाहर आए और फैंस का शुक्रियाअदा किया।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ब्लैक ट्रैक पैंट, पिंक हुडी और कैप में नजर आए।
हिंद7न्यूज़ की ओर से अमिताभ बच्चन जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ईश्वर उन्हें दीर्घायु करें और वह इसी तरह बॉलीवुड में सक्रिय रहकर भूमिका निभाएं.
.
.
.
.
.
.
.
#Birthday #HappyBirthday #HBD #BirthdayWishes #bollywood #Actor #Jalsa #home #Fans #celebrity #superstar #amitabhbachchan #BigB #jagruktv #jagruksocial #jagruktimes