दशहरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न,दशहरा पर्व पर होगा 61 फुट ऊंचे विशालकाय रावण का दहन.
सिवनी मालवा//मनीष जायसवाल
दशहरा पर्व पर होगा 61 फिट ऊंचे विशालकाय रावण का दहन। दशहरा उत्सव समिति की बैठक में कार्ययोजना बनी।
श्री राम लक्ष्मण हनुमान की भव्य झांकी चल समारोह सांस्कृतिक आयोजन शस्त्र पूजन पूज्य संतो की धर्मसभा रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन रावण दहन होगा।
विश्व हिंदू परिषद के संरक्षण में जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच द्वारा दशहरा पर्व पर श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की भव्य झांकी,चल समारोह,शस्त्र पूजन,धर्मसभा,रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 61 फिट ऊंचे विशालकाय रावण का दहन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक शिव राठौर ने बताया कि आज स्थानीय कार्यालय पर दशहरा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा बनी। राठौर ने बताया कि विगत 28 वर्षो से निरंतर समिति द्वारा विशाल दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी दशहरा पर्व के अवसर पर दिनांक 24/10/2023 दिन को शाम 6 बजे से गांधी चोक स्थित श्री राम जानकी मंदिर से भगवान श्री राम चंद्र लक्ष्मण हनुमान की भव्य झांकी चल समारोह निकाला जाएगा जो की हरदा नाका हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर दशहरा मैदान पहुंचेगी । रात्रि 6 दशहरा मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे एवं 6.30 बजे नगर वासियों द्वारा पूज्य संतो की उपस्तिथि में शस्त्रों का पूजन होगा रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा। रात्रि 7 बजे विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों एवं पूज्य राष्टीय संत धर्मसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 7.30 बजे मैदान पर खड़े 61 फिट ऊंचे विशालकाय रावण का भगवान श्री राम चंद्र जी के बाणों से वध एवं दहन किया जायेगा । आयोजन समिति ने नगर वासियों से दशहरा को भव्य बनाने हेतु कार्यक्रम में सहयोग देकर सफल बनाने की अपील विश्व हिंदू परिषद जागृत हिंदू संस्कृति रक्षक मंच दशहरा उत्सव समिति के विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री कार्यक्रम संयोजक शिव राठौर,संतोष पारीक,रितेश जैन, राजेंद्र साध,राजेंद्र पालीवाल,अजय सिंह ठाकुर,अभिषेक शर्मा,शैलेंद्र गोर, प्रवीण अवस्थी, सनुप सिंह यदुवंशी,निलेश राठौर,दीपक पालीवाल,सतीष बकोरिया, विश्वेंद्र सिंह मंडलोई,रघुवीर सिंह राजपूत,दिलीप अग्रवाल, अजीत सिंह राजपूत,अमित पालीवाल,डा.सौरभ रघुवंशी, रामबाबू रघुवंशी,विश्व जीत बाथब,भुरू बग्गन,राहुल यादव, सुशील शर्मा,निक्की राठौर,रविन्द्र छीरेले,वीरू गन गोरे,नरेंद्र गोलू सोनी,दीपक सोनी, विनोद रघुवंशी,भूरा सैनी,तरूण सुनानिया,पंडित कृष्ण कांत व्यास,अशोक कुचबंदिया , ओमप्रकाश जोशी,हेमंत मराठा,विक्की राठौर,अभय सोनी, कम्मू गौर,किरण तायडे,राजकुमार कलोसिया,अज्जू बग्गन, सुमित सराठे,कमलेश लोवंशी आदि ने की है.
You are requested Please Subscribe our हिंद7News youtube Channel for lattest news & updates .