जिला कलेक्टर ने दिए आदेश,अब रात 10 बजे के बाद डीजे पर रहेगा प्रतिबंध,एसडीम ने दलबल के साथ मैरिज गार्डनों का निरीक्षण किया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
कलेक्टर के आदेश पर कल एसडीएम दलबल के साथ मैरिज गार्डनों का निरीक्षण करने रात में निकले,सभी स्थानों पर डीजे दस बजे के बाद बंद रखने के निर्देश एसडीएम ने डीजे संचालकों को दिये
एसडीएम टी प्रतीक राव,तहसीलदार साहनी एवं टीआई गौरव बुंदेला शहर में संचालित हो रहे गार्डनों पर पहुँचे,जहाँ उन्होंने डीजे संचालकों को रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नही बजाने की समझाइस दी,साथ ही बारात में बजे वाले डीजे को भी 10 बजे के बाद नही बजाने की समझाइस डीजे संचालकों को दी।आज के बाद अगर गार्डन, और बारात में 10 बजे के बाद डीजे की आवाज सुनाई देती है तो संचालकों के खिलाफ जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।कल से प्रशासन की नजर सभी गार्डन पर रहेगी।