सोपास ने चांदौन स्कूल संचालक की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन.
इटारसी//मनीष जायसवाल
बनखेड़ी के ग्राम चाँदोन में ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक चंदन पटवा की कार से आये अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या के विरोध में सोपास ब्लॉक इटारसी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन, प्रशांत चौबे, प्रदीप जैन ने सोपास प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज एवं जिलाकार्यकारिणी सदस्य जाफ़र सिद्दीकी के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार इटारसी एवं एस डी ओ पी पुलिस इटारसी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाया जाये क्योंकि आये दिन किसी न किसी स्कूल में संचालक को डराने धमकाने का मामला आता रहता हैl