जैपनीज इंसेफेलाइटिस (JE) के लिए शासकीय कन्या उ.मा.शाला में वैक्सीनेशन संपन्न किया गया.
इटारसी//मनीष जायसवाल
JE टीकाकरण विशेष अभियान के प्रथम चरण में आज प्रथम बार किसी स्कूल में वैक्सीनेशन किया गया।
किसी भी बच्चे को भूखे या खाली पेट टीका नहीं लगाना है यह एक बार टीका लगने से पहले कन्फर्म करे
टीका लगने के बाद बच्चों के बाएं हाथ के अंगूठे पर मार्कर पेन से निशान लगाना है फिर टेली शीट पर टिक करते हुए टीकाकरण कार्ड फिलप करके एक कॉपी हितग्राही को दे देना है टीकाकरण के बाद 30 मिनिट तक केंद्र पर ही बिठाना है,
यह कार्य प्रत्येक मंगलवार एवम शुक्रवार को आगनवाड़ी केंद्रों में होगा , वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश मिलने पर अन्य दिनों में भी यह विषेश अभियान चलाया जा रहा है इस विशेष अभियान के तहत आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में के टीकाकरण का सत्र रखा गया था जिसमें लगभग 150 बच्चियों को टीकाकृत किया गया। स्कूल के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार एवं स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाजर सुनील साहू, आपरेटर अजय मालवीय,एलएचबी आशा ठाकुर, एएनएम शिवानी झालिया,अर्चना चौरे,मेघा चौरे, आशा कार्यकर्ता रीता तिवारी,विनम लोवंशी ,सीमा शर्मा उपस्थित थे।