इटारसी की समाजसेवी संस्था “द ह्यूमैनिटी क्लब” “किशोर कुमार सम्मान” से हुई सम्मानित .
इटारसी// मनीष जायसवाल
विगत 3 वर्षों से समाजसेवी गतिविधियों में संलग्न संस्था ‘द ह्यूमैनिटी क्लब’ (THE HUMANITY CLUB) के सदस्यों को समाजसेवी कार्यों में उपलब्धि हेतु”किशोर कुमार सम्मान” द्वारा सम्मानित किया गया. इस समिति में सभी युवा सदस्य हैं जो रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर गरीबों को भोजन वितरण आदि जैसे सामाजिक कार्य स्वयं के पैसे खर्च करके करते हैं
“द ह्यूमैनिटी क्लब” को यह सम्मान आलाप संगीत समिति द्वारा प्रदान किया गया .पार्श्व गायक स्व.किशोर कुमार की स्मृति मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को दिया जाता है जिसे प्रतिवर्ष एक संस्था और व्यक्ति को दिया जाता है जिन्हें संगीत कार्यक्रम “किशोर नाइट एवं प्रतिभा सम्मान समारोह”में आमंत्रित कर “प्रशस्ति पत्र” देकर सम्मानित किया जाता है.