क्षय रोग से उन्मूलन हेतु 1125 बीसीजी टीके के डोज लगे, केन्द्र 83 में 93 नागरिकों ने लगवाये क्षय रोग से बचाव हेतु टीके
इटारसी// मनीष जायसवाल
दिसम्बर 2025 तक क्षय रोग से उन्मूलन करने हेतु 1125 बीसीजी टीके के डोज लगे, केन्द्र 83 में 93 नागरिकों ने लगवाये क्षय रोग से बचाव हेतु टीके लगाए गए
दिनों इटारसी शहर के स्वास्थ्य एवं आगनवाड़ी केंद्रों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चिन्हित 1125 नागरिकों का एडल्ट बीसीजी टीका के डोज लगाये जा रहे हे। आज 14 मार्च गुरुवार को शहर के 17 टीकाकरण केन्द्रों में
के 1125 बीसीजी टीके के डोज लगाये,वार्ड 16 केन्द्र 83 में प्रधानपाठक महेश रैकवार, आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा कार्यकर्ता रीता तिवारी, एएनएम कविता चौघरी के सहयोग से 93 नागरिकों को बीसीजी से टीकाकृत किया एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। टीकाकारण अभियान प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि शुक्रवार 15 मार्च को 1 से 15 वर्ष आयु वर्ग के
बच्चों के लिए जापानी बुखार से
बचाव के लिए जेई टीकाकरण कार्य किया जाएगा, अतः अभिभवकों से अपील की जाती है कि वे अपने बच्चों को नजदीक के स्वास्थ्य एवम आगनवाड़ी केंद्रों में ले जाकर जेई टीका लगवाकर सुरक्षा कवच बना लें।