बर्तन मार्केट जवाहर बाजार में मनाया गया रंग पंचमी उत्सव,जमकर उड़ा गुलाल.फिल्मी गीतों पर जमकर झूमे व्यापारीगण.
इटारसी// मनीष जायसवाल
जयस्तम चौक इटारसी जवाहर मार्केट बर्तन बाजार में द्वितीय वर्ष में रंग पंचमी पर “होली मिलन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 30 मार्च दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली और रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बाजार के व्यापारी और गायक मनीष जायसवाल द्वारा बॉलीवुड के पार्श्व गायक कुमार शानू और सुदेश भोसले के फिल्मी गीत प्रस्तुत किए गए जिसमें सभी व्यापारी बंधुओं ने आनंद लिया।कार्यक्रम में शामिल सभी व्यापारी बंधुओं ने स्वल्पाहार ग्रहण किया किया।
इस पर संयुक्त व्यापार महासंघ इटारसी के अध्यक्ष श्री दीपक हरि नारायण अग्रवाल एवं सचिव श्री शनमुखदास (सनी) चेलानी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए जिन्हें सभी व्यवसायियों ने गुलाल लगाकर होली एवं रंग पंचमी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर व्यवसायियों में श्री नितिन पैगवार, जतिन पैगवार, राकेश मेहता, राजेश मेहता, पवन कोहली, अर्जुन गांधी, उमंग(रॉबी) गांधी,रोहित सेठी, पत्रकार नितिन वर्मा, हिंद 7 कैमरामैन महेंद्र मालवीय गायक भारत गायकवाद, दिनेश मेहरा एवं बड़ी संख्या में बाजार क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित रहे सभी ने रंग पंचमी पर होली का आनंद लिया।