कलचुरी समाज भवन में मनाया गया रंग पंचमी उत्सव जमकर उड़ा गुलाल,होली गीतों पर हुआ नृत्य.
इटारसी//मनीष जायसवाल
पंचमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कलचुरी समाज भवन इटारसी में रंग पंचमी महोत्सव मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम कलचुरी समाज के आराध्य देवता भगवान सहस्त्रबाहु के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,सभी सामाजिक बंधुओ ने भगवान सहस्त्रबाहु को अक्षत- पुष्प -गुलाल अर्पित कर भगवान सहस्त्रबाहु का आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम में कलचुरी युवा मंडल के सभी सदस्य गण शामिल हुए एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली एवं रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही फिल्मी एवं होली गीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया इस अवसर पर कलचुरी युवा मंडल अध्यक्ष राजेश चौकसे,पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मालोनिया,अनुभव चौकसे,मनीष जायसवाल,राजेश जायसवाल,मयूर मालवीय, योगेश राय, रोहित मालवीय, एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य गण शामिल हुए कार्यक्रम उपरांत सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण किया.