अखिल भारतीय श्री पटवा समाज महिला मंडल का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित.
इटारसी// मनीष जायसवाल
अखिल भारतीय श्री पटवा समाज महिला मंडल का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की राम राम कही।
इस पर पटवा समाज के जिला आईटी सेल के प्रभारी गौरव पटवा ने बताया कि इस अवसर पर नगर इटारसी की महिला मंडल की प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता नीना प्रकाश पटवा ने बताया कि हम सभी प्रतिभागियों के अनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस संगीत पर सामूहिक रूप से अंजलि पटवा,,रश्मि पटवा,दीपा पटवा,सरती गीता पटवा मोना,सीमा अनिता दिव्या,रानी पटवा अभिषेक पटवा ह प्रीतिसिका ज्योति अविनाशी पटवा से जुड़ने का संकल्प लिया।