शासकीय कन्या उ.मा. शाला इटारसी में शासकीय एवं अशासकीय शिक्षकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम संपन्न.
इटारसी//मनीष जायसवाल
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी में शासकीय /अशासकीय शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें डीपीसी डॉ राजेश जायसवाल सर द्वारा यू डाइस एवं ड्रॉपबॉक्स के बच्चों को मैप करने के संबंध में बताया गया एवं अन्य जानकारी दी गई पुस्तक मेले के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें उपस्थित BRC आनंद शर्मा, प्रधान पाठक श्री महेश रायकवार,बीएसी श्री परमसुख गढ़वाल एवं कमलेश तेकाम जन शिक्षक रामभरोस यादव,रितु अग्रवाल,अरूणा गौर,देवेंद्र खरे,अमित डोंगरे,MIS संगीता चौरसिया,आदि शिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया|.