लक्ष्य क्रिकेट अकादमी द्वारा गांधी मैदान पर क्रिकेट प्रशिक्षण जारी,10 मई से प्रशिक्षु क्रिकेटरों के लिए 40 ओवरों का प्रेक्टिस सेशन शुरू किया जाएगा.
इटारसी// मनीष जायसवाल
शहर के खिलाड़ियों के ह्रदय स्थल गांधी मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी के तत्वावधान में जारी क्रिकेट कोचिंग कैम्प मै आज अबकी बार 150 पार की आवाज से प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने माहौल मै रवानी पैदा कर दी। तेज हवाओ के साथ बदलते सुहाने मौसम के बीच शहर की युवा प्रतिभाओ ने रनिंग,एक्सरसाइज ध्यान व मोटीवेशन के साथ अपने दिन की शानदार शुरूआत की है। लगातार 8 वें दिन फीलडिंग प्रैक्टिस,कैचिंग,विकेट कीपिंग,हाई व रनिंग कैच, भागते हुए एक हाथ से बाल रोककर स्टंप पर निशाना लगाना,एमपायर से गार्ड लेना,बैट को प्रापर तरीके से ग्रिप(Grip) करना,कंबाइंड फीलडिंग करके रन बचाना इन सभी बातों का गहन अभ्यास करने के बाद अब बैट्समैन को बेटिंग,बालर को गेंदबाजी एवं विकेट कीपर को विकेट के पीछे अपना अपनी प्रतिभा दिखाने की उत्कंठा जाग रही है। इन सभी बातों के देखते हुए 10 मई से मैदान पर मैटिंग विकेट पर चार तेज गेंदबाज व दो स्पिनर के साथ लैदर बाल से 40 ओवहरों का प्रैक्टिस सेशन शुरू किया जाएगा।
जो बच्चें अभी लैदर बाल से खेलने लायक प्रिपेयर नही है।उन्हें टेनिस बाल से दो टीमो मै बटकर मैच कराए जाएगे। हमारी अगली पीढी की विरासत के प्रतीक युवाओ से मिलने शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक गण नागरिक गणों का मैदान पर आगमन हो रहा है उसी श्रंखला मै आज वरिष्ठ युवा पत्रकार “शैलेन्द्र पाली जी” (स्वदेश, प्रभारी) महर्षि महेश योगी शिक्षण संस्थान के संचालक “श्रीमान धर्मेन्दर रणसूरमा” एवं युवा नेता “जोगिन्दर सिंह जी” ने मैदान पर पहुंचकर प्रशिक्षु खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
कोचिंग स्टाफ के सदस्यों ” सुमेर चौहान,अमित जयसवाल, अमिताभ दुबे,अतुल राठौर,नीरज झा,मनीष सेतपलानी, नीलेश चौधरी,चंचल पटैल,संजय विश्वकर्मा एवं राकेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते सभी का आभार व्यक्त किया।
रोज की तरह आज फिर नगर पालिका परिषद के ऊर्जावान अध्यक्ष श्री पंकज चौरे के सौजन्य से युवाओ को फलों का वितरण किया गया । कल फिर से मैदान पर मिलने के वादे के साथ 150 युवाओ की हुंकार ने ” भारत माता की जय ” संग ” वंदेमातरम ” के उदधोष के साथ आज के दिन को सार्थक व खुशनुमा बना दिया ।
🇨🇮जयहिन्द 🇨🇮वंदेमातरम 🇨🇮