वर्धमान पब्लिक स्कूल के छात्र सौम्य अग्रवाल ने CBSC 10th परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर अग्रवाल समाज एवं इटारसी शहर को किया गौरवान्वित.
इटारसी// मनीष जायसवाल
वर्धमान पब्लिक स्कूल के छात्र सौम्य मनीष रामजीलाल जी अग्रवाल ने CBSC Board 10 th क्लास में 92 परसेंट अंक प्राप्त कर अग्रवाल समाज और इटारसी को किया गौरवान्वित.मित्रों एवं शुभ-चिंतकों ने अग्रवाल परिवार एवं छात्र सौम्य को शुभकामनाएं दी है.
हिंद 7 न्यूज़ की ओर से छात्र सौम्य अग्रवाल को इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.