इटारसी एवं नर्मदापुरम जिले मे बरकरार मेडिकल कॉलेज खोलने की पुरानी मांग,अभी तक नहीं लिया गया है सरकार द्वारा कोई निर्णय.
इटारसी// मनीष जायसवाल
नर्मदांचल के निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और मेडिकल की पढ़ाई एवं शोध को ध्यान में रखते हुए इटारसी की धरती पर सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का जन अभियान जोर पकड़ रहा था इसी क्रम में यहां की जनता ने 15 अगस्त 2021 के दिन हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन देना शुरू किया था लेकिन हस्ताक्षर अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा था, तभी अचानक काकू भाई की एंट्री होती है। वे जयस्तंभ पर पहुंचते हैं हस्ताक्षर अभियान को अपना समर्थन देते हुए बकायदा हस्ताक्षर करते हैं और बैठे रहते हैं अचानक से लोगों की रुचि बढ़ने लगती है वे पूछने लगते हैं कि क्या कार्यक्रम है क्यों हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। @+91 89899 25951 सर साक्षी हैं इस घटना के सच्चे जननेता को नमन
.