
बड़ादेव,ग्राम घोगरी मे शिव पार्वती आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन,9 जोड़ों का साथ विवाह हुआ संपन्न.
इटारसी //मनीष जायसवाल
शिव पार्वती आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थान बडादेव पेन ठाना,ग्राम घोघरी में 9 जोड़ों के साथ हुआ संपन्न,गोंडी रीति रिवाज से हुआ विवाह सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच शिवराम उइके जी गोंडी धर्म आचार्य रामरतन परते जी द्वारा गोंडी रीति रिवाज से संपन्न किया जिसमें बाहर से आए अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया जिसमे आसपास एवं दूर दराज से लोग शामिल हुए.