आईटीआई में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई.
नर्मदापुरम// मनीष जायसवाल
लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान गत 26 अप्रैल को संपन्न होने के उपरांत जिले की चारों विधानसभा खंड क्रमांक 136 सिवनीमालवा,137 होशंगाबाद, 138 सोहागपुर एवं 139 पिपरिया के मतदान दलों की सामग्री जमा किये जाने के लिए शासकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम में स्थापित स्ट्रांग रूम के मेन गेट के गार्ड रूम में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर अधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया है कि स्थापित नियंत्रण कक्ष आगामी आदेश तक 24 घंटे कार्यशील रहेगा। स्थापित कंट्रोल रूम में सीसीटीव्ही केमरों की रिकार्डिंग की निरन्तरता की निगरानी के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वही स्ट्रांग रूम एवं कंट्रोल रूम में विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से रखे जाने के लिए सांयकाल 6 बजे से प्रात:काल 6 बजे तक कार्यपालन यंत्री अवधेश त्रिपाठी, सब इंजिनियर उमाकांत यादव मो.नंबर 6232914048 एवं 9669825048 म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग रमन कीर एवं उपयंत्री हाउसिंग बोर्ड नर्मदापुरम अंकुश यादव की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधितो को निर्देशित किया गया है कि वे आईटीआई में स्थापित स्ट्रांग रूम एवं मेन गेट के गार्ड रूमव परिसर में विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखी जाना सुनिश्चित करेंगे, किसी भी परिस्थिति में विद्युत व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने पर इसकी संपूर्ण जवाबदारी उपरोक्त अधिकारियों की होगी।