बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम सर्वे अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 30 हरिपुरा पती बाजार इटारसी में सर्वे किया गया.
इटारसी// मनीष जायसवाल
भिक्षावृृत्ति की रोकथाम हेतु सर्वे//
बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम सर्वे अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 30 हरिपुरा पती बाजार इटारसी में दिनाकं 3/06/2024 दिन सोमवार सर्वे किया गया घर-घर जाकर बच्चों की जानकारी ली गई एवं परिवार को समझाइए दी गई यदि किसी परिवार का कोई बच्चा भीख मांगने के लिए जाता है उसकी जानकारी तुरंत दें जानकारी प्राप्त हुई है कि सभी बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं शासकीय कन्या शाला इटारसी के प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार के द्वारा बच्चों से स्कूल की भी जानकारी ली गई कोई बच्चा स्कूल नहीं जाता तो बताएं उसका एडमिशन कराया जाएगा लेकिन लगभग सभी बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं सर्वे के दौरान शिक्षा विभाग शिक्षक श्री आर सेजकर शिक्षक श्री आर एल वी उइके एवं पुलिस विभाग से भुजराम मसकुले उपस्थित होकर सर्वे कार्य किया।