केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-‘अ’ में मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से पीडित निरूद्ध बंदियों हेतु फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन शिविर का आयोजन किया गया.
नर्मदापुरम //मनीष जायसवाल
केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में निरूद्ध बंदी जो मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से पीडित है ऐसे बंदियो हेतु फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेन्टर नर्मदापुरम द्वारा फिजियोथेरेपी एवं रिहैबिलिटेशन शिविर का आयोजन 5 जून को किया गया।
आयोजित शिविर में डॉ. सुनैना मिश्रा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ मयक तोमर (साक्षरता मिशन) सुश्री नेहा मालवीय, द्वारा मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से पीडित 75 पुरुष बदी एवं 12 महिला बंदियों को फिजियोथेरेपी कराई गई एवं मासपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से निजात पाने हेतु जेल में निरूद्ध बदियों सहित जेल स्टाफ/कर्मचारियों को भी मासपेशी एवं हडडियो से संबंधित एक्सरसाइज एव सावधानिया बताई गई।
आयोजित शिविर के दौरान समाज सेवी सुश्री भावना विष्ट, संतोष सोलकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक, हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी, श्रीमती इदुराज साहु मेलनर्स जेल स्टाफ / कर्मचारी उपस्थित रहे और शिविर में सराहनीय सहयोग दिया।