तिनका सामाजिक संस्था द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल भवन वर्मा कॉलोनी में 16 मई से निशुल्क कराटे प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें आज पौधारोपण का आयोजन किया गया.
इटारसी//मनीष जायसवाल
कार्यक्रम की शुरुआत में गायत्री मंत्र का वाचन सामूहिक रूप से किया गया उसके बाद आमंत्रित अतिथियों ने विद्यार्थियों को शुभार्षिवचन दिए मुख्य संबोधन सी एम राइस स्कूल के प्राचार्य श्री एन पी चौधरी जी ने दिए । समिति की अध्यक्ष श्रीमती मृदुला चौधरी सदस्य श्रीमती वीणा कटारिया जी सचिव श्री एस आर पटेल जी गर्ल्स स्कूल के प्रधान पाठक श्री महेश रायकवार जी श्री राजेश पटेल जी एवं सुश्री स्पर्श चौधरी जी ने भी बच्चों को शुभार्षिवचन दिए।
कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका सुश्री स्पर्श चौधरी ने कराटे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बताया एवं नियमित प्रशिक्षण लेकर उसका लाभ उठाने की बात कही।
इसके बाद भवन के सामने स्थित पार्क में वृक्षारोपण के सामाजिक गतिविधि के तहत अपने कराटे ट्रेनर श्री कुलदीप ढोके जी के नेतृत्व में सभी उपस्थित 76 बच्चे ने स्वयं तैयारी करके वृक्षारोपण किया एवं अतिथियों ने भी सहयोग किया। उसके बाद सभी ने जलपान ग्रहण किया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अभिभावको ने सरदार पटेल समाज सेवा समिति एवं कराटे ट्रेनर कुलदीप ढोके जी एवं प्रशिक्षण शाला की मुख्य सूत्र-धार सुश्री स्पर्श चौधरी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
श्री महेश रायकवार जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया । प्रधान पाठक श्री महेश रायकवार जी अपने साथ चार हरे पौधे से युक्त गमला लेकर कार्यक्रम में शामिल होने आए थे
पटेल समाज सेवा समिति की अध्यक्ष मृदुला चौधरी ने सभी आमंत्रित अतिथियों अभिभावकों बच्चों एवं कराटे ट्रेनर का आभार व्यक्त किया एवं इटारसी के सभी नागरिकों से पटेल समाज सेवा समिति एवं तिनका सामाजिक संस्था द्वारा उपलब्ध इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का अनुरोध किया ।