जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 28 जून को.
नर्मदापुरम// मनीष जायसवाल
जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन 28 जून को स्थान जनपद पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम में किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यलय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में निजि क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।
रोजगार के इच्छुक युवक एवं युवतियां https://forms.gle/R6xJ81UttUfZyUgV8 लिंक पर पंजीयन कर सकते हैं। रोजगार मेला में इंडियन एयर फोर्स (भोपाल), वर्धमान (बुदनी), पुखराज, ट्रईलॉजिक, ज़ील फौशन वेयर, नहर (मंडीदीप), मैगनम ग्रुप, भारतीय जीवन बीमा, जिज्ञासा, बजाज फाइनेंस, आई.आई.ऐ.एच.एम., आई.सी.आई.सी.आई (all MP), एच.डी.एफ.सी. बैंक (all MP), ऐ.यू. बैंक, सकरेस स्टेयर्स (भोपाल), वी विन (भोपाल), लरनिंग स्क्वाड (भोपाल) कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस संबंध में जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe8ti85NEkcpQPHqSe6FVEz_HUXVr4l1bRVxVY9xOtvN_JoLQ/viewform