बजरंग दल ने सेवा सप्ताह में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन ..
सिवनी मालवा// मनीष जायसवाल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सेवा सप्ताह में निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर एवं परामर्श का किया आयोजन सेकडो नागरिकों मातृशक्ति ने कराई जांच लिया स्वास्थ लाभ। उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सनुप सिंह यदुवंशी ने बताया कि बजरंग दल के 24 जून से 30 जून तक चलने वाले सेवा सप्ताह में आज निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर एवं परामर्श का आयोजन स्थानीय राठौर धर्मशाला में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि राष्टीय स्वयं सेवक संघ के माननीय विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री शिव राठौर जिला अध्यक्ष डा सुभाष दुबे नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गोर जीवा ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल संचालक प्रवीण पर्णिकार स्थानीय पार्षद डा किरण राठौर पार्षद सुनीता सूर्यवंशी कुशवाह समाज अध्यक्ष देवीसिंह कुशवाह इटारसी नगर मंत्री चेतन सिंह राजपूत पत्रकार अमरदीप चौबे बी एच आर सी ग्रुप से डा पूनम सिंह राजपूत डा नवोदित राठौर ईश्वर विश्नोई देशबंधु मराठा आदि अतीथिओ ने भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में राष्टीय स्वंय सेवक संघ विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव ने कहा की हमारे जीवन की अति बहु मूल्य हमारा स्वास्थ हे हमारे ऋषि मुनियों और बुजुर्गो ने जो जीवन पद्धति का दैनिक जीवन में चरितार्थ करने का बताया हम उसी को अपने दिनचर्या में शामिल करे जैसे योग व्यायाम आदि तो हम उत्तम स्वास्थ निरोगी काया का निर्माण कर सकते हैं हमारे आयुर्वेद का तो आज विश्व में अलग स्थान हे लेकिन एलोपैथी की शरण में रहने के कारण हम रोगी हो गए जीवन मनोरंजन हास्य सभी का बडा महत्व है सभी निरोगी स्वास्थ हो हम मिलकर इस शिविर में परामर्श लें विहिप जिला अध्यक्ष डा सुभाष दुबे ने कहा की बजरंग दल संपूर्ण जिले में इस सेवा सप्ताह में विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य चला रहा जिसका समाज आज लाभ ले रहा है यही हमारा संकल्प हे। कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री शिव राठौर ने किया एवं सभी का आभार नगर मंत्री हरीश दुबे ने व्यक्त किया। निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर एवं परामर्श में सेवा वस्ती के सेकडो नागरिकों बच्चो माताओं बहनों ने चिकित्सकों से जांच कराकर परामर्श लिया उत्तम स्वास्थ का लाभ लिया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर एवं परामर्श कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर सामाजिक समरसता प्रमुख रविन्द्र छीरेले बजरंग दल नगर संयोजक भुरू बग्गन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती केवट नगर सह सेवा प्रमुख सुशील गोहर राजेश राठौर दिलीप बग्गन ग्रामीण उपाध्यक्ष कम्मू गोर विनोद राठौर राजू मराठे रूपसिंह राठौर जितेंद्र ने बग्गन नितिन टांक विशाल गोहर विशाल गोहर दुर्गेश पाल जानी नागले राजू महोरिया दीपक महोरियां बृज टांक नितिन टांक सतीश गोहर अमरजीत टांक बी एच आर सी ग्रुप रिलायबल वेलफेयर सोसाइटी के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण नागरिक जन उपस्थित थे