प्रज्ञान स्कूल इटारसी में थिएटर वर्कशॉप की शुरुआत .
इटारसी// मनीष जायसवाल
प्रज्ञान स्कूल इटारसी में कर्मवीर जनशिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा नाट्य कार्यशाला शुरू हो गई है। नाट्य कार्यशाला का आयोजन क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं नाट्य निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत के निर्देशन में किया जा रहा है । प्रज्ञान स्कूल के लगभग 40 छात्र इस नाट्य कार्यशाला में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यशाला की अवधि 3 माह है। कार्यशाला में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को रंगमंचीय खेलों, गतिविधियों, अभ्यासों और असाइनमेंट का उपयोग करके रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शन में उपयोग करने के लिए आकार दिया जा रहा है। नाट्य विधा पर विशेष प्रशिक्षण हेतु संस्था के रंगकर्मी श्री नीरज सिंह चौहान उपस्थित रहे और छात्रों को अपने आस पास की चीजों का अवलोकन कर सीखने का महत्त्व बताया।
कार्यशाला में सम्मिलित सभी छात्रों को प्रज्ञान स्कूल के डायरेक्टर श्री दर्शन तिवारी ने बधाई दी।
(कर्मवीर सिंह राजपूत)