प्रज्ञान में दिलवाई गई निष्ठा व प्रतिबद्धता की शपथ.
हिंद 7 न्यूज़//इटारसी
प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती पूजन व प्रज्ञान आधार सतम्भ स्व. आजाद तिवारी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि इटारसी थाना प्रभारी श्री गौरव बुंदेला जी व श्री पारस जैन,(सीनियर एडवोकेट)सचिव बार एसोसिएशन ऑफ इटारसी का स्वागत किया गया। अतिथि द्वारा चयनित शाला नायक साक्षी तोमर, उपशाला नायक शैवी प्रजापति, हाउस कैप्टन- सतलुज हाउस कैप्टन- वैष्णवी बौरासी, कावेरी हाउस कैप्टन-नैतिक महतो, गंगा हाउस कैप्टन- श्लोक महतो, नर्मदा हाउस कैप्टन- कनक राजपूत, डिसिप्लिन मिनिस्टर- ज्ञानशी दीवान, क्रिएटिव मिनिस्टर-दिव्या चौरसिया, कल्चरल मिनिस्टर- तृप्ति चौधरी, एनवायरनमेंट मिनिस्टर- एकवीरा तिवारी, स्पोर्ट्स मिनिस्टर-अनस खान व सभी कक्षा नायकों को बैचेस,शेषे व फ्लैग देकर उन्हें उनके पदों की शपथ दिलाई गई। अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना समय देने और मोबाइल आदि से दूर रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कहा। अतिथियों ने अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रज्ञान उद्यान में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रज्ञान की आधार स्तंभ श्रीमती इंदिरा तिवारी, संचालक, प्राचार्य श्रीमती रितु तिवारी, चंद्रशेखर चौरेजी वह समस्त पालक तथा सभी प्रज्ञान सदस्य उपस्थित थे।