जुआ खेलते 7 जुआरियों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया,कृषि उपज मंडी कैंटीन के पास जुआरी जुआ खेल रहे थे.
इटारसी// मनीष जायसवाल
ब्रेकिंग न्यूज// सिटी थाना इटारसी
इटारसी-जुआ खेलते 7 जुआरियों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया,कृषि उपज मंडी केंटिक पास जुआरी जुआ खेल रहे थे।
पकड़ाये जुआरियों में हरिशंकर यादव, प्रदीप उर्फ बंटी यादव,महेश मालवीय,मोहित,नीलेश चोरे,सीताचरण चोरे एवं शुभम सिंह को जुआ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने ताश पत्ते एवं 30650 रुपये जप्त किये है।टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में एसआई आई.के. सोनी ने पुलिस जवानों के साथ जुआ फड़ पर दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार किया है।