विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 40 वे वर्ष में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ.
इटारसी// मनीष जायसवाल
विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी के गरिमा पूर्ण राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अपने 40 वे वर्ष में सफलतापूर्वक इटारसी के दी पार्क रिजॉर्ट ( The park Resort) में संपन्न हुआ. जिसमें देश और प्रदेश से सभी 40 आमंत्रित विद्वान शिक्षाविद परिवारजन सहित शामिल हुए जिनका सम्मान विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा किया गया
इस वर्ष इटारसी के दी पार्क रिसोर्ट में हुए इस गरिमा पूर्ण आयोजन के साक्षी इटारसी के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए शिक्षाविद,पत्रकार बंधु, समाजसेवी बंधु आयोजन समिति से जुड़े हुए सहयोगी एवं विपिन जोशी स्मारक समिति के सदस्य गण शामिल हुए. इस शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विगत 40 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है और इस वर्ष कुल दिए जा रहे सम्मान की संख्या 40 वे वर्ष में 40 की गई है जिसमें शिक्षक गणों को चलित ट्रॉफी दी जाती है साथ ही विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र( सम्मान पत्र) दिया जाता है इस राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष रमेश के साहू (एडवोकेट एवं समाजसेवी)संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ( राष्ट्रीय अध्यक्ष- नर्मदापुरम जिला पत्रकार संघ ) सचिव श्री विनीत चौकसे है एवं साथ ही बृहद कार्यकारिणी सदस्य गण शामिल है जिनके अथक परिश्रम से यह आयोजन कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथि गण की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.